भारत और इंडिया आज देशनामा के ब्लॉग पर जा कर रेडियो वार्ता सुनी
वार्ता का विषय सुंदर था एक जवलंत समस्या पर चर्चा थी .
तब से एक बात समाज मैं नहीं आयी की हम भारत मैं रह रहे है
या फिर इंडिया मैं कुछ समझ नहीं आया -----
सरकार हम लोगो को भारत मैं रह कर इंडिया का सपना दिखा रही है .
मौजदा सरकार गांधीवादी सरकार है ----गांधी जी के पास जमापूंजी
जो की हम लोग फोटो और नोट पर दखते है
बस एक लाठी ,आधी धोती, और एक घडी बस यही नज़र आता है
और मुख्या बात पूरा देश गाँधी जी के पीछे मौजदा सरकार वही पालन आज तक कर रही है
जैसे गाँधी जी अपने अंतिम समय तक थे मौजदा सरकार पुरे भारत को आइसा ही करना चाहती है
आज आप का ब्रांडेड कपड़ा नए बजट मैं १०% बढ़ गया और कोइए हो हल्ला नहीं है
हमारी जनता गाँधी जी को बहुत मानती है कपड़ा आधा पहन लेंगे गाँधी गिरी मैं यह सब चलता है
यह भारत देश है बाबु एहा अब पानी मोल बिकता है
अब दूध और दही की नदिया नहीं बहती है .........
यह आप का इंडिया है सरकार का इंडिया है , संसार का इंडिया है
एहा अब पानी मोल बिकता है ------
जय बाबा बनारस...........................
.
आपका कहना सही है , यहाँ भारत में रहकर हमें इंडिया के सपने दिखाए जा रहे हैं ...!
ReplyDeleteचिंतनीय विषय, पहले भारत खड़ा हो जाये तभी इंडिया की तरह दौड़ पायेगा।
ReplyDeleteindia bharat ko khatm kar raha hai, ya fir ye kahein ki india bharat ko leel kar raha hai. ......चिंतनीय विषय
ReplyDeletesarthak post
badhiya sameeksha
ReplyDeleteआप की बात मे एक बात और कहना चाहूंगी
ReplyDeleteकि इंडिया और भारत के बीच हम हिन्दुस्तानी आज तक बस उलझे ही हैं
पानी तो फिर भी गनीमत है , आज तो इंसान ही इंसान को बेच रहा है
kaushal ji, bahut hi sahi aur vicharniya vishay aapne uthaya hai. afsos ki sachchai ab india ke jyada karib lagti hai aur bharat kahin gum ho raha hai.
ReplyDeleteशुभकामनायें होली पर....
ReplyDelete