Wednesday, March 2, 2011

kudrat ka karishma

कुदरत का करिश्मा 

कुदरत का भी एक अलग ही मिजाज होता है 
कुदरत का कानून भी एक अलग ही कानून  होता है.
कुदरत कहानी एक अलग ही कहानी होती है.
देख तमाशा कुदरत का 
कही पर धूप ही धूप,कही पर पानी ही पानी है.
कुदरत की बस अजब ही कहानी है.
एक जगह गर्म ,दूसरी जगह सर्द,
सब बाबा की महिमा है 
जय बाबा बनारस--------------------

4 comments: