Showing posts with label कर्मयोगी. Show all posts
Showing posts with label कर्मयोगी. Show all posts

Tuesday, May 14, 2013

अल्पसंख्यक जो कर्मयोगी है


भारत में एक अल्पसंख्यक पारसी भी है जो कर्मयोगी है इसलिए वे अल्पसंख्यक होने बावजूद कभी न तो सरकार से आर्थिक सहायता की माग की न ही आरक्षण जैसा मुद्दा उठाया है, अल्पसंख्यक होने के नाते उनका कभी हिन्दू समाज से टकराव नहीं हुआ उस समाज ने सरकार से न तो कोई धार्मिक अधिकार मागे और न ही राजनैतिक अधिकार के लिए संघर्ष किया इसके बावजूद उस समाज से कई संसद और मंत्री व प्रतिष्ठित राजनेता हुए इसी समाज ने नाना पालकीवाला और टाटा जैसा लब्ध प्रतिष्ठित वकील और उद्द्योगपति दिया, इस समाज ने कभी भी भेद-भाव का अनुभव नहीं किया . 
और एक तरफ आप के दुसरे अल्पसंख्यक है जिनका  नेता संसद मैं वन्देमातरम का बहिस्कार करता है 
और एक और है इनका नेता जो की हैदराबाद मैं कहता है की बस १ ५ ,मिनट दे दो ......अल्पसंख्यक।।।।।।।। जय बाबा बनारस ....