Wednesday, August 25, 2010

यह दिल्ली अब वोह दिल्ली नहीं है यह दिल्ली अब रोज आम आदमी की सहादत मागती hai

दिल्ली का तो अब सवरूप ही बदल गया है पता ही नहीं लगता है की हम दिल्ली मैं हैं दिल्ली जिसको लोग देश का दिल कहता है अब बिलकुल ही बदल गये है पहले एक दील्ल्ली हुआ करती थी अब तो हर जगह का एक ही हाल है नई दिल्ली ,पुरानी दिल्ली ,अब दिल्ली दिल्ली नहीं रही एक जंग का मैदान है जहा सुबह साईं शाम तम रोजाना आम आदमी एक जंग लड़ता जीत गया तो घर वापस पहुच जाता है नहीं तो दिल्ली के जंग के मैदान मैं ख़तम हो जाता है

1 comment:

  1. पहले कहा जाता था .... दिल्ली है दिलवालों की..... फिर कहा जाने लगा ...दिल्ली है पैसे वालों की. और अब ... दिल्ली है गुर्दे वालों की जो लड़ना मारना जाने.

    ReplyDelete