Wednesday, June 26, 2013

अम्मा रेडियो पे

पहाड़ में फंसी एक बेटी ने अपनी मां से पूछा -
अम्मा रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई , जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़ रुपिया मिला ,
मां बोली हाँ बेटी सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे..
इसलिए .
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के
बोली. -
अम्मा क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ?
मां बोली -ना-बेटी-ना हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम
मिलता है जान से खेलने वाले को नहीं..! :'

Tuesday, June 25, 2013

स्वाभिमान

मै हिन्दू हूँ मुझे इसपर गर्व है।

कई हिन्दू भाई बहेन हिंदुत्व के दुश्मन है।

उनमे हिन्दू स्वाभिमान पैदा करना मेरा कर्त्तव्य है।
BEING HINDU.......


जय बाबा बनारस ....

Monday, June 24, 2013

समारोह

मरीज के मरने के बाद डाक्टर ने दवाई उसके बेटे को बताई ऐसे डाक्टर को किया सजा दे ...

उत्तराखंड में हुयी महाविनाशकारी तबाही के ८ दिन बाद आज न्यूज़ मीडिया के लाडले और कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी एक तामझाम वाले प्रोग्राम में राहत सामग्री ले जाते हुए ट्रकों को रवाना कराते हुए दिखे. समारोह में दो मंच बनाये गए थे. एक बड़े मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शीला दिक्षित थी और पास में ही बने दूसरे मंच पर बांकी के कांग्रेसी वरिष्ठ नेता खड़े हुए थे. राहुल गांधी ने हाँथ में तिरंगा झंडा उठाया, पर उसमें अशोक चक्र की जगह कांग्रेस पार्टी का पूर्व निशान चरखा बना हुआ था. ट्रक पीछे से आ रहे थे और जब राहुल गांधी के मंच के नजदीक पहुँचते थे तो धीमे हो जाते थे, फिर राहुल गांधी झंडा लहराते थे. झंडा लहराने के बाद ट्रक रवाना हुए. ट्रको में कांग्रेस पार्टी के बेनर जिसमें सोनिया गांधी की तस्वीर लगी थी और कांग्रेस का झंडा लगा हुआ था.

सबसे बड़ा सवाल: तबाही के ८ दिन तक राहुल गांधी कहाँ गायब थे और राहत सामग्री भेजी जानी थी तो उसके लिए समारोह करने की क्या आवश्यकता थी....??? क्या ये राहुल गांधी को चमकाने की घटिया कोशिश मात्र है.....??? हजारों लोगों के मरने पर इस तरह का आयोजन उन मौतों पर जश्न मानाने जैसा है.....कांग्रेस पार्टी जबाब दे इन बातों का.....देश जानना चाह रहा है.......

लाशों पर राजनीति बंद करो .....हत्यारी कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद..........

नोट : स्व. श्री राजीव गाँधी जी ने कहा था दिल्ली से 1 रुपया चलता हैं क्षेत्र में 10 पैसे पहुँचते हैं। हम हमारे कांग्रेस के मित्रों से निवेदन करते हैं कि वह इन ट्रकों का ध्यान रखे कही दिल्ली से चले 10 ट्रकों में से क्षेत्र में 1 ही पहुंचे। आखिर सवाल संस्कृति का है, वैसे भी कांग्रेस में वफादार ज्यादा हैं।..

जय बाबा बनारस .....

Saturday, June 22, 2013

राष्ट्रवादी संगठन के कार्यालय में जमा कराएँ


कृपया उत्तरखंड बाढ़ में सहायता के लिए एक पैसा भी प्रधानमंत्री राहत कोष में न जमा कराएँ अन्यथा ये पैसा राहुल गाँधी की दारु और बहुगुणा की switjerland यात्रा और कांग्रेसियों की ऐयाशी पर खर्च होगा ..संभव हो तो पैसा आरएसएस,vhp,भारत स्वाभिमान जैसे किसी भी राष्ट्रवादी संगठन के कार्यालय में जमा कराएँ ..यदि इन संगठनो से आप को कोई समस्या हो तो बेहतर होगा अपने पैसे अपने बच्चों के भविष्य में लगाये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करके कांग्रेस की शक्ति अब तो मत बढ़ाएं...

उत्तराखंड के प्रलय में जो लोग बच गए हैं, उनकी जानकारी नीचे के लिंक पर हैं। सभी पाठक इसे शेयर कर उनके परिजनों की मदद कर सकते हैं...
http://uttarakhandpolice.uk.gov.in/upload/contents/File-16.pdf

जय बाबा बनारस ....

Friday, June 21, 2013

मॉडर्न भिकारी

मनमोहन सिंह का उत्तराखंड लिए सहायता मांगने का विज्ञापन आज पढ़ा पढ़कर मन में एक सवाल पैदा हुआ, ये वोही मनमोहन है जिसने अपनी सरकार बचाने के चक्कर में हजारो करोड़ का पैकेज कई राज्यों को रेवड़ी की तरह बाँट दिए जैसे की मुलायम को ५७,८०० करोड़, नितीश को १२,००० करोड़, और जहाँ हिन्दुओं पर आफत आई है वहां मात्र १००० करोड़? ये कोंग्रेस हिन्दुओं की कितनी विरोधी है इसका अंदाज आप इसी से लगा सकते हो, हिन्दुओं को बर्बाद करने का ये पूरा षड्यंत्र सोनिया का है और मनमोहन मौन बैठकर प्रधान मंत्री जैसे उच्च पद को कलंकित कर रहा है.यह एक मॉडर्न भिकारी है इसको कुछ न दे ...
जय हिन्द! जय बाबा बनारस...

Thursday, June 20, 2013

धर्मस्थलो पर यात्रा

सोनिया, राहुल और कांग्रेसी नेताओं के उत्तरांचल में वैमानिक सैर से वहा की कांग्रेसी जनता राहत की सांस ले रही है. वही आरएसएस के स्वयंसेवको के पहुच जाने से वहा पर साम्प्रदायिकता फ़ैल गयी है और बाढ़ के बाद दंगो का भी खतरा बढ़ गया है इससे चिंतित हो कर मनमोहन सिंह जी ने आईबी समेत सभी खुफिया तंत्रों को चौकसी बरतने का आदेश दे दिया है. भगवा आतंकवादियों के उत्तराँचल में पहुच जाने से राज्य सरकार भी चिंतित है. वही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (जिन्होंने पाकिस्तान में बाढ़ आने पर सहायता की थी), आम आदमी पार्टी(बंगलादेशियो की बस्ती जलने पर सहायता हेतु दवा लेकर पहुचे थे) , नक्सलवाद समर्थक बुद्धजीवी इत्यादि इस मामले से दुरी बनाए हुए हैं. क्योकि ज्यादातर मारी गयी जनता बेहद साम्प्रदायिक है जो की मज़ार, दरगाह इत्यादि पर जाने के बजाय हिंसक हिन्दुओ के धर्मस्थलो पर यात्रा के लिए गए थे.

जय बाबा बनारस...

Sunday, June 16, 2013

गुनाह

इंस्पेक्टर आर पी द्विवेदी .... तुम्हारी हत्या पर न यूपी का कोई मंत्री शर्मिंदा होगा और न ही तुम्हारे अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री तो दूर कोई मंत्री भी नही आयेगा ..और न ही तुम्हारी विधवा को एक करोड़ मिलेंगे ..और न ही तुम्हारे परिवार के पांच सदस्यों को सरकारी नौकरी मिलेगी .... क्योकि तुमने बहुत बड़ा गुनाह किया है ...

तुम्हारा गुनाह ये है की तुम हिन्दू थे ....

वरना कुछ महीने पहले ही कुंडा के डीएसपी की हत्या पर आजम खान भी शर्मिंदा थे ... अखिलेश सिंह उनके घर जाकर उनके परिवार से मिले .... राहुल गाँधी भी क्यों पीछे रहते क्योकि मामला एक मुस्लिम के मरने का था इसलिए राहुल गाँधी भी आँखों में ग्लिसरीन लगाकर घडियाली आंसू बहाने गये थे .... उस मुस्लिम पुलिस वाले की वेवा पर हर तरफ से जैसे पैसो की बरसात हो ... हर रोज उसकी नयी नयी फरमाईश आ रही थी .. क्योकि उसे मालूम था की भारत में एक मुस्लिम होने के क्या मायने है ... वोट बैंक के प्यासे भारत के हुक्मरान किसी भी हद तक गीर सकते है ...

वही इलाहबाद में बारा थाने के इंस्पेक्टर आरपी द्विवेदी जिन्हें बदमाशो का पीछा करने पर बदमाशो ने गोलियों से भुन दिया ... उसके घर शोक मनाने अखिलेश तो दूर यूपी का कोई भी मंत्री नही गया ...

और न ही उनके शोकाकुल परिवार के लिए भारी भरकम मुवावजे और सरकारी नौकरी की घोषणा की गयी....


जय बाबा बनारस ...

Friday, June 14, 2013

महात्मा गाँधी जी कहा करते थे कि राष्ट्रभाषा के बिना कोई भी राष्ट्र गूँगा

महात्मा गाँधी जी कहा करते थे कि राष्ट्रभाषा के बिना कोई भी राष्ट्र गूँगा हो जाता है !

देखने में आया है कि आज भी भारत में अधिकतर लोग हिन्दी या क्षेत्रीय भाषाओँ का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं 

कोर्ट कचहरी में अधिकतर केस ग़रीब लोगों के होते हैं जो कि अंग्रेजी नहीं जानते ऐसे में उनपर अंग्रेजी थोपना कितना सही है?


 क्यों उनको जो वो भाषा जानते-समझते हैं उसी भाषा में उनके केस की कार्रवाई की जाती ? 
क्यों अदालती कार्रवाई में भारतीय भाषाओँ का उपयोग नहीं किया जाता?



जय बाबा बनारस .....

Wednesday, June 12, 2013

औरंगजेब हत्यारा था ....

भारत में हिन्दू धर्म की रक्षार्थ अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। छत्रपति शिवाजी के बड़े पुत्र सम्भाजी भी इस मणिमाला के एक गौरवपूर्ण मोती हैं। उनका जन्म 14 मई, 1657 को मां सोयराबाई की कोख से हुआ था।

3 अपै्रल, 1680 को शिवाजी के देहान्त के बाद सम्भाजी ने हिन्दवी साम्राज्य का भार सँभाला; पर दुर्भाग्य से वे अपने पिता की तरह दूरदर्शी नहीं थे। इस कारण उन्हें शिवाजी जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं हुई। दूसरी ओर औरंगजेब सिर कुचले हुए नाग की भाँति अवसर की तलाश में रहता ही था।

संभाजी अपने वीर सैनिकों के बलपर औरंगजेब को सदा छकाते रहे। कभी उनका पलड़ा भारी रहता, तो कभी औरंगजेब का। घर के अंदर चलने वाली राजनीतिक उठापटक से भी संभाजी दुखी रहते थे। जिन दिनों वे अपने 500 सैनिकों के साथ संगमेश्वर में ठहरे थे, तब किसी मुखबिर की सूचना पर मुकर्रबखान ने 3,000 मुगल सेना के साथ उन्हें घेर लिया। संभाजी ने युद्ध करते हुए रायगढ़ की ओर जाने का निश्चय किया।

इस प्रयास में दोनों ओर के सैकड़ों सैनिक मारे गये। सम्भाजी के कुछ साथी तो निकल गये; पर संभाजी और उनके मित्र कविकलश मुगलों के हत्थे चढ़ गये। औरंगजेब यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ। उसने संभाजी को अपमानित करते हुए अपने सामने लाने को कहा।

15 फरवरी, 1689 को दोनों को चीथड़े पहनाकर, ऊंट पर उल्टा बैठाकर औरंगजेब के सामने लाया गया। औरंगजेब उनका मनोबल तोड़कर हिन्दू शक्ति को सदा के लिए कुचलना चाहता था। अतः उसने सम्भाजी को कहा कि यदि तुम मुसलमान बन जाओ, तो तुम्हारा राज्य वापस कर दिया जाएगा और वहाँ से कोई कर नहीं लिया जाएगा।

पर सम्भाजी ने उसका प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि सिंह कभी सियारों की जूठन नहीं खाते। मैं हिन्दू हूँ और हिन्दू ही मरूँगा। औरंगजेब ने तिलमिला कर उन्हें यातनाएँ देना प्रारम्भ किया। उनके शरीर पर 200 किलो भार की जंजीरे बँधी थीं, फिर भी उन्हें पैदल चलाया गया। सम्भाजी कुछ कदम चलकर ही गिर जाते।

उन्हें कई दिन तक भूखा और प्यासा रखा गया। जंजीरों की रगड़ से सम्भाजी के शरीर पर हुए घावों पर नमक-मिर्च डाला गया। उनके शरीर को गर्म चिमटों से दागा गया। आँखों में गर्म कीलें डालकर उन्हें फोड़ दिया गया; पर उस सिंह पुरुष के मुँह से आह तक न निकली।

इससे चिढ़कर औरंगजेब ने 11 मार्च, 1686 (फागुन कृष्ण अमावस्या) का दिन उनकी हत्या के लिए निर्धारित किया। अगले दिन वर्ष प्रतिपदा (गुडी पाड़वा) का पर्व था। औरंगजेब इस दिन पूरे महाराष्ट्र को शोक में डुबो देना चाहता था।

11 मार्च की प्रातः दोनों को बहूकोरेगांव के बाजार में लाया गया। संभाजी से पूर्व उनके एक साथी कविकलश की जीभ और फिर सिर काटा गया। इसके बाद सम्भाजी के हाथ-पैर तोड़े गये और फिर उनका भी सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

मुसलमान सैनिक सिर को भाले की नोक पर लेकर नाचने लगे। उन्होंने उस सिर का भी भरपूर अपमान कर उसे कूड़े में फेंक दिया। अगले दिन खंडोबल्लाल तथा कुछ अन्य वीर वेश बदलकर संभाजी के मस्तक को उठा लाये और उसका यथोचित क्रियाकर्म किया।

शिवाजी ने अपने जीवन कार्य से हिन्दुओं में जिस जागृति का संचार किया, संभाजी ने अपने बलिदान से उसे आगे बढ़ाया। अतः उनके छोटे भाई छत्रपति राजाराम के नेतृत्व में यह संघर्ष और तीव्र होता गया।


जय बाबा बनारस ....

Tuesday, June 11, 2013

ईमानदारी का टिकट.....

एक सरदार जी है 
उनको अपनी पार्टी के 15-20 लोगों के साथ दिल्ली जाना था.
एक टिकट लिया और चल दिए सबके साथ ट्रेन में... दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो.. टिकट चैकर के सामने जा कर.. आँख से आँख मिलाई और दौड़ लगा दी और.. TC भी पीछे-पीछे,
एक.. पटरी पार की.. दूसरी की.. फिर सरदार जी रुक गए ।
TC ने आके पकड़ लिया और बोला- टिकट.. दिखा.??
सरदार ने टिकट निकाल.. के दिखा दिया ।
TC ने पूछा- जब टिकट था.. तो भागा क्यूँ..??
सरदार जी बोले वो बीस लोग जो मेरे साथ थे वो बिना टिकट के थे उन्हें भी तो बाहर निकलना था ... हा..हा.. हा.. हा.. हा..

इस कहानी का.. निष्कर्ष ये हैं -
कि ये.. सरदार जी .. तो हैं - हमारे सरदार... मनमोहन सिंह..!!! जो ईमानदारी का टिकट ले के सारा प्रपंच रच रहे हैं... और वो बीस लोग हैं- UPA के भ्रष्ट-मंत्री.. -जो करोड़ो के घोटाले करके पार हो गए हैं. किया यह सच प्रतीत  होता है ....


जय बाबा बनारस ....

Sunday, June 9, 2013

जूलीया गिलर्ड

ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर जूलीया गिलर्ड को दुनिया की रानी बना देना चाहिए !!

इस महिला प्राइम मिनिस्टर ने जो कहा है , उस बात को कहने के लिए बड़ा साहस और आत्मविश्वास चाहिए !
पूरी दुनिया के सब देशो मे ऐसे ही लीडर होने चाहिए !!
वो कहती है :

"मुस्लिम , जो इस्लामिक शरिया क़ानून चाहते है उन्हेबुधवार तक ऑस्ट्रेलिया से बाहर जाने के लिए कहा हे क्यूकी ऑस्ट्रेलिया देश के कट्टर मुसलमानो को आतंकवादी समझता है
ऑस्ट्रेलिया के हर एक मस्जिद की जाँच होगी और मुस्लिम इस जाँच मे हमे सहयोग दे
जो बाहर से उनके देश मे आए है उन्हे ऑस्ट्रेलिया मे रहने के लिए अपने आप को बदलना होगा और ना की ऑस्ट्रेलियन लोगो को .. अगर नही होता है तो मुसलमान मुल्क छोड़ सकते है
कुछ ऑस्ट्रेलियन चिंतित है ये सोच के की क्या हम किसी धर्म के अपमान तो नही कर रहे .. पर मई ऑस्ट्रेलियन लोगो को विश्वास देती हू की हम जो भी कर रहे है वो सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया के लोगो के हित मे कर रहे है
हम यहा इंग्लीश बोलते है ना की अरब .. इसलिए अगर इस देश मे रहना होगा तो आपको इंग्लीश सीखनी ही होगी
ऑस्ट्रेलिया मे हम JESUS को भगवान मानते है , हम भगवान को मानते है ! हम सिर्फ़ हमारे CHRISTIAN RELIGION को मानते है और किसी धर्म को नाही इसका यह मतलब नही की हम संप्रदायिक है ! इसलिए हुमारे यहा भगवान की तस्वीर और धर्म ग्रंथ सब जगह होते है ! अगर आपको इस बात से आपत्ति है तो दुनिया मे आप कही भी जा सकता है ऑस्ट्रेलिया छोड़ के
ऑस्ट्रेलिया हमारा मुल्क है , हमारी धरती है , और हमारी सभ्यता है
हम आपके धर्म को मानते नही पर आपकी भावना को मानते है! इसलिए अगर आपको नमाज़ पढ़नी है तो ध्वनि प्रदूषण नाकरे .. हमारे ऑफीस , स्कूल या सार्वजनिक जगहो मे नमाज़बिल्कुल ना पढ़े ! अपने घरो मे या मस्जिद मे शांति से नमाज़ पढ़े जिस से हमे कोई तकलीफ़ ना हो!
अगर आपको हमारे ध्वज से , राष्ट्रा गीत से , हमारे धर्म से या फिर हमारे रहण सहन से कोई भी शिकायत है तो आप अभी इसी वक़्त ऑस्ट्रेलिया छोड़ दे"
- ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर जूलीया गिलर्ड
सीखो भारत के नेताओ .. कुछ सीखो इनसे ..


जय बाबा बनारस ....

समाजहित

जब आप समाजहित में कोई कार्य करते हैं तब आपको इन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है -

सबसे पहले - आपका उपहास बनाया जाता है |
उसके बाद - लोग आपका विरोध करते हैं |
बाद में - आप के साथ हो लेते हैं |

जय बाबा बनारस.....

Wednesday, June 5, 2013

मातृभाषा

 प्रथम विश्व युद्ध के पूर्व वह फ्रेंच भाषी प्रदेश जर्मनी के अधीन था। जर्मन सम्राट ने वहाँ फ्रेंच के माध्यम से शिक्षण बंद करके जर्मन भाषा थोप दी थी।

फलत: प्रदेश का सारा कामकाज एकमात्र जर्मन भाषा में होता था, फ्रेंच के लिए वहाँ कोई स्थान न था। स्वभावत: विद्यालय में भी शिक्षा का माध्यम जर्मन भाषा ही थी। मेरी माँ उस समय ग्यारह वर्ष की थी और सर्वश्रेष्ठ कान्वेंट विद्यालय में पढ़ती थी।

एक बार जर्मन साम्राज्ञी कैथराइन लोरेन का दौरा करती हुई उस विद्यालय का निरीक्षण करने आ पहुँची। मेरी माता अपूर्व सुंदरी होने के साथ-साथ अत्यंत कुशाग्र बुद्धि भी थीं। सब ‍बच्चियाँ नए कपड़ों में सजधज कर आई थीं। उन्हें पंक्तिबद्ध खड़ा किया गया था।

बच्चियों के व्यायाम, खेल आदि प्रदर्शन के बाद साम्राज्ञी ने पूछा कि क्या कोई बच्ची जर्मन राष्ट्रगान सुना सकती है? मेरी माँ को छोड़ वह किसी को याद न था। मेरी माँ ने उसे ऐसे शुद्ध जर्मन उच्चारण के साथ इतने सुंदर ढंग से सुना पाते। साम्राज्ञी ने बच्ची से कुछ इनाम माँगने को कहा। बच्ची चुप रही। बार-बार आग्रह करने पर वह बोली - 'महारानी जी, क्या जो कुछ में माँगू वह आप देंगी?'

साम्राज्ञी ने उत्तेजित होकर कहा - 'बच्ची! मैं साम्राज्ञी हूँ। मेरा वचन कभी झूठा नहीं होता। तुम जो चाहो माँगो। इस पर मेरी माता ने कहा - 'महारानी जी, यदि आप सचमुच वचन पर दृढ़ हैं तो मेरी केवल एक ही प्रार्थना है कि अब आगे से इस प्रदेश में सारा काम एकमात्र फ्रेंच में हो, जर्मन में नहीं।'

इस सर्वथा अप्रत्याशित माँग को सुनकर साम्राज्ञी पहले तो आश्चर्यकित रह गई, किंतु फिर क्रोध से लाल हो उठीं। वे बोलीं 'लड़की' नेपोलियन की सेनाओं ने भी जर्मनी पर कभी ऐसा कठोर प्रहार नहीं किया था, जैसा आज तूने शक्तिशाली जर्मनी साम्राज्य पर किया है। साम्राज्ञी होने के कारण मेरा वचन झूठा नहीं हो सकता, पर तुम जैसी छोटी सी लड़की ने इतनी बड़ी महारानी को आज पराजय दी है, वह मैं कभी नहीं भूल सकती। जर्मनी ने जो अपने बाहुबल से जीता था, उसे तूने अपनी वाणी मात्र से लौटा लिया।

मैं भलीभाँति जानती हूँ कि अब आगे लारेन प्रदेश अधिक दिनों तक जर्मनों के अधीन न रह सकेगा। यह कहकर महारानी अतीव उदास होकर वहाँ से चली गई। गृहस्वामिनी ने कहा - 'डॉ. रघुबीर, इस घटना से आप समझ सकते हैं कि मैं किस माँ की बेटी हूँ। हम फ्रेंच लोग संसार में सबसे अधिक गौरव अपनी भाषा को देते हैं। क्योंकि हमारे लिए राष्ट्र प्रेम और भाषा प्रेम में कोई अंतर नहीं...।'

हमें अपनी भाषा मिल गई। तो आगे चलकर हमें जर्मनों से स्वतंत्रता भी प्राप्त हो गई। आप समझ रहे हैं न!

और एक अपना भारत देश है जहा पर की  जिलाधाकारी से लेकर प्रधानमंत्री से लेकर संतरी तक अंग्रेजी भाषा की गुलामी करता है . स्वाभिमानी शून्य और मैकाले का गुलाम होते जा रहे देश से क्या हम इस बात की उम्मीद रख सकते हैं की यहाँ भी कोई मैकाले के आज तक चले आ रहे अंग्रेजी साम्राज्य पर प्रहार करेगा..

जय बाबा बनारस