Wednesday, January 12, 2011

दिल्ली में ठण्ड --और दिल्लीवालो में इतना गुस्सा

एक पायलट की कार खान मार्केट के एक रेस्तरां मैनेजर की कार से टकरा गई थी। इस बात पर मैनेजर नाराज हो गया और उसने नीचे उतरकर पायलट के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान पायलट ने अपनी कार आगे बढ़ा दी और रेस्तरां मैनेजर पिछले पहियों की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तुगलक रोड थाने में लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पायलट को गिरफ्तार करके उसकी कार भी जब्त कर ली बाद में उसे जमानत मिल गई। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब खान मार्केट के अंदर स्थित एक्सिस बैंक के सामने हुई। लोदी रोड की ओर से आ रही एक फोर्ड आइकॉन और एक आई-10 कार लगभग एक साथ ही मार्केट के अंदर दाखिल हुई। आई-10 में द्वारका के सेक्टर-19 में रहने वाले राजीव जौली विल्सन (37) सवार थे, जो इसी मार्केट में स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर थे। फोर्ड आइकॉन में विकास अग्रवाल (36) सवार थे, जो जेट एयरवेज में पायलट हैं और पटपड़गंज स्थित धर्मा अपार्टमेंट में रहते हैं। एक्सिस बैंक के सामने से गुजरते वक्त दोनों कारें एक दूसरे के पैरेलल चल रही थीं। उसी दौरान टर्न लेने के चक्कर में विकास की कार से राजीव की कार में मामूली टक्कर लग गई। इस बात से नाराज राजीव ने फौरन अपनी कार रोकी और नीचे उतरकर विकास की कार भी रुकवा ली और फिर उनके साथ मारपीट करने लगे। उस वक्त विकास अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर ही बैठे थे। पुलिस का कहना है कि नीचे उतरते ही राजीव ने विकास के साथ गालीगलौज शुरू कर दी और उनके मुंह पर घूंसे मारने लगे। उसी दौरान विकास ने मारपीट से बचने के लिए अपनी कार आगे बढ़ा दी। इसके बावजूद राजीव ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनकी कार का स्टेयरिंग पकड़कर विंडो पर लटक गए। खुद को बचाने के चक्कर में विकास कार चलाते रहे। उसी दौरान स्टेयरिंग और विंडो पर से राजीव की पकड़ छूट गई। वह सड़क पर गिर पड़े और विशाल की कार के पिछले पहियों की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मार्केट में ही मौजूद पुलिस की एक जिप्सी फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई। गंभीर रूप से जख्मी हुए राजीव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और विकास को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अडिशनल कमिश्नर (नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट) के.सी. द्विवेदी का कहना है कि विकास ने खुद को बचाने के चक्कर में कार आगे बढ़ाई थी। वह जान बूझकर या अनजाने में भी राजीव को जान से मारना नहीं चाहते थे। इसी वजह से इस बाबत हत्या या हत्या के प्रयास का नहीं, बल्कि लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है। हर खबर कुछ कहती है

8 comments:

  1. दुखद खबर है भाई ... क्या कहें ...

    ReplyDelete
  2. pndit ji chamadi chali jaye par damadi na jaye
    yeh to suna tha lakin aaj kal to log jaan chali jaye lakin gadi ko kuch na ho---
    gadi to jindagi main aadmi bahut badal sakata hai lakin bahut se gadiya mil kar ek jindagi wapas nahi la sakti hai-----

    ReplyDelete
  3. बेहद दुखदाई खबर
    मानवता दम तोड रही है दुनिया मे।

    ReplyDelete
  4. संवेदनहीनता चरम पर है |

    मानवीय मूल्यों का क्रमिक ह्रास बहुत ही दुखद है |

    ReplyDelete
  5. दुर्भाग्यपूर्ण घटना, मन शान्त रखा जाये।

    ReplyDelete
  6. कुछ लोग क्रोध पर काबू नहीं रख पाते।
    अत्यंत निंदनीय कृत्य

    ReplyDelete
  7. दुखद है, आज कल मानवता खतरे में है

    मेरे यहाँ भी पधारे !

    http://anubhutiras.blogspot.com

    ReplyDelete