Saturday, March 12, 2011

ब्लॉगर की आत्मा क्या सरकार से डरती है ?

ब्लॉगर की आत्मा क्या सरकार से डरती है नहीं नहीं ........यह सरकार ब्लोग्गेर्स से डरती है ...
१.क्या सरकार ब्लॉग पर लिखती है ?....................................ब्लॉगर लिखता है.....
२.ब्लॉगर सरकार से कुछ लेता है ?----------------ब्लॉगर सरकार को कुछ न कुछ देता है .
३.ब्लॉगर सरकार को क्या देता है ?................ब्लॉगर सरकार को सेल्स  टैक्स ,इन्कोमे टैक्स,servicetax ,संपत्ति कर,राजस्व  कर,उत्पाद कर,और पता नहीं नहीं कौन कौन से कर देता है ......
४.सरकार ब्लॉगर को क्या देती  है? ----------------पीने को गन्दा पानी ,(वाटर टैक्स लेने के बाद ), 
टूटी फूटी सडके,कूड़ा करकट युक्त नाली ,भय मैं जीने की मज़बूरी ,

दुनिया मं दाता बड़ा है --ब्लॉगर सरकार से बड़ा है ----ब्लॉगर के पास वोट है -----जो की सरकार के पास नहीं है 
सरकार ब्लॉगर से डरती है ----एक अदना सा ब्लॉगर सरकार का तख्ता पलट सकता है ------

8 comments:

  1. पीने को गन्दा पानी ,(वाटर टैक्स लेने के बाद ),
    टूटी फूटी सडके,कूड़ा करकट युक्त नाली ,भय मैं जीने की मज़बूरी ,
    Katu Satya

    ब्लॉगर सरकार से बड़ा है -
    vicharniya

    एक अदना सा ब्लॉगर सरकार का तख्ता पलट सकता है ?

    yaksh prashan


    takhta jinda kaume palti hain, ........ daal aataa noon tail ke chakkar mein pada aadmi to bas yahi kahta hai : kau nrup bhai - hame ka haani.

    ReplyDelete
  2. वाह ब्लॉगर .. सरकार डर रही है ...

    ReplyDelete
  3. बहुत ही तार्किक ढंग से आपने अपनी बात रखी है।

    ReplyDelete
  4. बहुत सही कहा है..

    ReplyDelete
  5. लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति ही सतत विकास ला सकती है।

    ReplyDelete
  6. सरकार ऐसा कदम न उठाये यही उम्मीद करती हूँ. तर्क की किसी भी कसौटी पर यह कदम सही नहीं ठहराया जा सकता.

    ReplyDelete
  7. सही ताल ठोंकी है मिश्रा जी।

    ReplyDelete