Wednesday, January 11, 2012

साइक्लॉनिक हिन्दू????????????????????

आज स्वामी जी का जन्म दिन है और कही से कोई  खबर नहीं है किया यह आज के समाज के लिए ठीक है जहा पर किसी फिल्म स्टार के छीक आने पर पूरा का पूरा सेकुलर समाज और मीडिया पता नहीं क्या क्या कहता फिरता है 
२५ वर्ष की अवस्था में नरेन्द्र ने गेरुआ वस्त्र धारण कर लिये। तत्पश्चात् उन्होंने पैदल ही पूरे भारतवर्ष की यात्रा की। सन्‌ १८९३ में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् हो रही थी। स्वामी विवेकानन्दजी उसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे। योरोप-अमेरिका के लोग उस समय पराधीन भारतवासियों को बहुत हीन दृष्टि से देखते थे। वहाँ लोगों ने बहुत प्रयत्न किया कि स्वामी विवेकानन्द को सर्वधर्म परिषद् में बोलने का समय ही न मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर के प्रयास से उन्हें थोड़ा समय मिला किन्तु उनके विचार सुनकर सभी विद्वान चकित हो गये। फिर तो अमेरिका में उनका अत्यधिक स्वागत हुआ। वहाँ इनके भक्तों का एक बड़ा समुदाय हो गया। तीन वर्ष तक वे अमेरिका में रहे और वहाँ के लोगों को भारतीय तत्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान करते रहे। उनकी वक्तृत्व-शैली तथा ज्ञान को देखते हुए वहाँ के मीडिया ने उन्हें साइक्लॉनिक हिन्दू का नाम दिया। "आध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा" यह स्वामी विवेकानन्दजी का दृढ़ विश्वास था। अमेरिका में उन्होंने रामकृष्ण मिशन की अनेक शाखाएँ स्थापित कीं। अनेक अमेरिकन विद्वानों ने उनका शिष्यत्व ग्रहण किया। ४ जुलाई सन्‌ १९०२ को उन्होंने देह-त्याग किया। वे सदा अपने को गरीबों का सेवक कहते थे। भारत के गौरव को देश-देशान्तरों में उज्ज्वल करने का उन्होंने सदा प्रयत्न किया। जब भी वो कहीं जाते थे तो लोग उनसे बहुत खुश होते थे।


स्वामी विवेका नन्द को सत सत नमन.....आज स्वामी जी का जन्मदिन है किया यह बात सच है ...?


जय बाबा बनारस......

6 comments:

  1. विवेकानन्द ने भारत को अध्यात्म पर स्थापित किया था वहाँ।

    ReplyDelete
  2. आभार इनकी याद दिलाने के लिए ...

    ReplyDelete
  3. भारतीय अध्यात्म को विश्व पटल पर स्थालित करने का श्रेय स्वामी जी को ही जाता है.

    ReplyDelete
  4. swami ji ka samran hame gurvanvit kr jata hai ...abhar.

    ReplyDelete