भारत के लोग चाहें तो अपने सिर पर गुलाबी रंग का बड़ा सा साफा बांधे यह कहते हुए शान से घूम सकते हैं कि वे एक महान संस्कृति के रक्षक हैं, पर संयुक्त राष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड सोशल अफेयर्स ने भारत और चीन को दुनिया भर में सबसे खराब देश माना है।
१.क्या आप अपने देश को ख़राब देश मानते है आप का जवाब होगा..........
जवाब की तलाश ......
जय बाबा बनारस....
धीरे धीरे सब सुधरेगा..
ReplyDeleteऔर सबसे अच्छा देश किसे माना है - पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान या सीरिया, लीबिया में से कोई?
ReplyDeleteजय हो! :)
Deleteसूडान, सऊदी अरब या सोमालिया?
किसी के कहने ना कहने से क्या होता है। पर यह भी सच है कि कुछ मुट्ठी भर लोगों की कारस्तानियों से बदनामी तो हुई ही है। पर उससे पूरे देश का आंकलन करना पूर्वाग्रह ही है।
ReplyDeleteकुछ स्वार्थी लोंगों की वजह से ये देश सोने की चिड़िया से कंगाल बन गया.....वर्ना इससे सुंदर देश कहाँ ....
ReplyDeleteअब ये बातें बेमानी हैं. भारत और चीन आने वाले वर्षों में सर्वशक्तिशाली देश की श्रेणी में होंगे.
ReplyDelete