Wednesday, March 20, 2013

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा 
1 लीटर कोकाकोला बनाने के लिए 55 लीटर पानी बर्बाद है
1 किलो गौमांस बनाने के लिए 15000 लीटर पानी बर्बाद होता है
1 जोड़ी जीन्स बनाने मे 1,900 लीटर पानी बर्बाद होता है
1 किलो टोमॅटो सौस बनाने मे 180 लीटर पानी बर्बाद होता है
1 किलो कॉटन के कपड़े बनाने मे 2,700 लीटर पानी बर्बाद होता है

ये बात आपको मीडिया नहीं बताएगी क्योंकि .....नहीं तो पानी बिकेगा कैसे पानी का adveristisement मिलेगे 

बिकाऊ मीडिया ....

"होली खेलने से ही पानी की बर्बादी होती है"


जय बाबा बनारस ....

4 comments:

  1. होली पर रंग खेलने से पानी, होली जलाने से लकड़ी खत्म हो गई - ऐसा कहने वालों से यह ज़रूर पूछना चाहिए कि देश के शेर, चीते, गिद्ध, गौरैया किस त्योहार मनाने से खत्म हुए ...

    ReplyDelete
  2. त्योहार आते ही बरबादी के अध्याय खोल देते हैं, एक षडयन्त्र सा लगता है...

    ReplyDelete
  3. सार्थक जानकारी,अभी थोड़े दिन पहले ही आशाराम के होली खेलने पे बवाल मचा था.

    ReplyDelete