Friday, June 21, 2013

मॉडर्न भिकारी

मनमोहन सिंह का उत्तराखंड लिए सहायता मांगने का विज्ञापन आज पढ़ा पढ़कर मन में एक सवाल पैदा हुआ, ये वोही मनमोहन है जिसने अपनी सरकार बचाने के चक्कर में हजारो करोड़ का पैकेज कई राज्यों को रेवड़ी की तरह बाँट दिए जैसे की मुलायम को ५७,८०० करोड़, नितीश को १२,००० करोड़, और जहाँ हिन्दुओं पर आफत आई है वहां मात्र १००० करोड़? ये कोंग्रेस हिन्दुओं की कितनी विरोधी है इसका अंदाज आप इसी से लगा सकते हो, हिन्दुओं को बर्बाद करने का ये पूरा षड्यंत्र सोनिया का है और मनमोहन मौन बैठकर प्रधान मंत्री जैसे उच्च पद को कलंकित कर रहा है.यह एक मॉडर्न भिकारी है इसको कुछ न दे ...
जय हिन्द! जय बाबा बनारस...

1 comment:

  1. विल्कुल सही कहा है आपने,कोई शक नही।

    ReplyDelete