Thursday, July 15, 2010

आज देश मैं कोई गरीब नहीं hai

आज कई भारत मैं अगर koie कहता है की भारत मैं गरीब है भारत मैं गरीबी है ऐसा कुछ नहीं है। आज का भारत कल का दुनिया का सबसा ताकतवर देश होगा आज भारत देश कई अंदर एक मजदूर एक दिन की मजदूर १५०/=रुपिया सा लाकर २५०/= रुपिया लेता है और आप लोग कहता है की भारत के अंदर गरीब है गरीबी है ऐसा कुछ नहीं है आज मजदूर नहीं मिलता है आज प्लुम्बेर नहीं मिलता है प्लुम्बेर ४००/=रुपिया मागता है और आप कहता है गरीबी है। रेलवे स्टेशन पर कुली एक सामन उठाना का १००/=रुपिया मागता है और आप कहता गरीबी है रिक्शावा चलाना वाला २किलोमेतेर का ५०/=रुपिया मागता है और हमारा देश का नेता कहता है देश गरीब है,आज कल हेर छोटा मोटा आदमी मोबाइल रखता है घर की कामवाली मोबिल्ले रखती है और आप कहता है गरीबी है--------koie गरीब नहीं सिर्फ लोगो का दिमाग गरीब है कोय्की लोग काम नहीं करना चातहा है ओर अगर आपकी लात्रीन मैं पानी भर गया तो आप सेवर वाला को बुलाता है वो कहता है ५००/=रुपिया लूगा आप कहता हैं देश मैं गरीब है -------------आज की लिया इतना ही काफी है ------

2 comments:

  1. बातों में दम है. आभार.

    ReplyDelete
  2. कौशल जी, बात तो आपने सही कही. पर समझ नहीं आता .... अर्थशास्त्री कहते है की भारत की ७० प्रतिशत जनता २० रुपे रोज पर गुजारा करती है. पता नहीं इंडिया के बीच में कितने भारत है. यहाँ एक सीवर खोलने वाला ५०० रुपे मांगता है - ये ठीक है. पर वो फिर भी गरीब है: क्योंकि आज ५०० रुपे मिल गए तो चल दिए ठेके पर २००-३०० रुपे की दारू उदा दी. और बच्चों के लिए वोही १००-१५० रुपे. और अगले दिन काम मिले या न मिले - इसकी कोई गारंटी नहीं.

    ReplyDelete