Monday, August 9, 2010

एकल बेटा बेटी की कहानी

आज सुबह सुबह बेटा नै एक सवाल क्या पापा मेरा एक बड़ा भाई नहीं है ,पापा मेरा एक छोटा भाई भी नहीं है ,आप एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई शाम को लेकर आना,अब मेरे लिया एक अजीब सवाल उठ खड़ा हुआ ,हम लोग अपना रिश्ता तो अपने आप ही ख़तम करते जा रहे है ,जब परिवार मैं एक बेटा य एक बेटी होगी तो बड़ा पापा का ,चाचा का ,मौसी का ,बड़ा भाई का ,छोटा भाई का यह सब रिश्ता तो सिर्फ किताबो मैं ही रह जायंगा ,भाई इस का खातिर सरकार कोइए कदम nahi उठा rahi hai ,सरकार को कोइए उचित कदम इस के लिया उठाना चाहिए नहीं तो यह सब के सब रिश्ता एकदम ख़तम हो jayaga

No comments:

Post a Comment