Monday, October 18, 2010

शरीर की थकान और मेरा भारत देश महान

जय हो भारत देश की बहुत ही सुंदर देश देश है जिस देश में हम और आप रहते है
पिचले हफ़ते में सनिवार और इतवार की छुट्टी थी तो सोचा की गाँव घूम आये ।
चल दिया गाँव की ओर सुबह के ५:३०,चल कर १०:३०बजे पांच घंटे की यात्रा के बाद
आखिर गाँव पहुच ही गए रस्ते की यात्रा बहुत ही सुंदर सुंदर सडको पर की बुलन्दसहर से अलीगढ तक
की यात्रा में मजा आगया आप को गाड़ी चलने की जरुरत नहीं है गाड़ी अपने आप चल रही थी
दिल्ली से दुरी मात्र १५०.०० किलोमीटर समाया लगा कुल पांच घंटे बहुत ही सुंदर यात्रा थी
यह है हमारा भारत देश देश हमारा कह जा रहा है २१ सवी सदी में
हम लोग कहा जा रहे है आदम युग में लोग कहते है
जिंदगी जिन्दादिली का नाम है ,मुर्दादिल क्या ख़ाक जिया करते है ,
घर पहुच कर बहुत आराम क्या -----
आने की कथा कुछ समय के बाद लिखनी है
तब तक आप लोगो के विचार आप की भारत यात्रा के बारे में -------------

1 comment:

  1. की-बोर्ड का खटर राग....... उंनीदी सी आखों में झरते नमकीन आंसू ........ और रात के नशे कि खुमारी में बहकते हाथ ...



    ........ नहीं लिखने देते कमेंट्स भी.......

    ReplyDelete