Sunday, October 31, 2010

हम लोग छोटे-छोटे कार्य में निपुण होकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को बनायेंगे......

अभी दीपक बाबा की पोस्ट पर इस जुमले पर नज़र पड़ी........ पता नहीं कहाँ की बात उन्होंने कहाँ खत्म की...... लेकिन अंत में एक विचारनिए बात कह गए.

आज हमारे देश में कुशल कामगारों की बहुत आवश्यकता है....... ये ठीक है कि सरकार ने प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य कर दी है पर ये अर्ध शिक्षित व्यक्ति तो दंग के अर्ध कुशल मजदूर भी नहीं रहे......

प्लंबर बुला लो या फिर बिजली वाला.......... सही कारीगर नहीं मिलते. ये कारीगर जो की किसी भी उद्योग के जरूरी अंग होते हैं... इनके बिना कोई भी मशीन बेकार है जब तक चलाने वाले नहीं.

आज भारतीय मानुष काम नहीं करना चाहता – चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो. जिस तब्बके के बच्चे आगे नहीं पढ़ना चाहते सरकार को उनके लिए कुछ वोकेशनल ट्रेनिंग का इंतज़ाम करना चाहिए... ये ठीक है की ये वोकेशनल ट्रेनिंग आज कक्षा दस के बाद है ...... पर इसे आठवी कक्षा के बाद चालू करन चाहिए और इसमें निजी क्षेत्र को भी आगे आना चाहिए.....

आपके विचारों का स्वागत है.

7 comments:

  1. मिश्र जी, मेरी पोस्ट को आगे बढाया....

    आभार........



    “दीपक बाबा की बक बक”
    क्रांति.......... हर क्षेत्र में.....
    .

    ReplyDelete
  2. deepak ji aap ki baat koie nahi sunta hai.
    abhi kathi kutia likh do bahut logo ka agman hoga

    ReplyDelete
  3. ठीक कहा कुशलता हर क्षेत्र में ज़रूरी है।

    ReplyDelete
  4. aaj kal har field main specialist hai.

    ReplyDelete
  5. कौशल किशोर जी आजकल सभी ट्रेनिंग फेल है अगर आपने बेईमानी और भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग नहीं ली क्योकि इसके बिना आपका सारा ज्ञान व्यर्थ जायेगा क्योकि इस देश की स्वयंभू महारानी है सोनिया गाँधी और भ्रष्टाचार उसकी कुर्सी ...न जाने इस देश और समाज को ऐसे महिला के डंश को कब तक सहना परेगा ...

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छे मिश्रा जी। बाबाजी की बात को और बल दिया है आपने। गागर में सागर भर देते हो आप।
    बहुत अच्छी पोस्ट।

    ReplyDelete
  7. बिलकुल सहमत हूँ मिश्र जी !
    शुभकामनायें

    ReplyDelete