इस दुनिया मैं बहुत कम लोग ही अपने बचपन मैं देखा हुआ सपना पूरा कर पाते है जो पूरा कर लेते है वह दुनिया मैं एक अलग ही मुकाम रखते है सपना जरुर देखना चाहिए कभी कभी सपने सच होते है एक बार एक बच्चे ने एक सपना देखा था की वर्ल्ड कप को वह अपने हाथ मैं होगा ----
सचिन ने कहा कि जब मैं बच्चा था तो मैं इस सपने के साथ बड़ा हुआ कि एक दिन विश्व कप हाथ में उठाऊंगा . इसके साथ मेरे कैरियर में कई चीजें हुए और मैं इन सबके लिये बहुत खुश हूं.
भारत की वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद कोई भी सचिन तेंदुलकर के भावुकता को देख सकता है जो अपने बचपन के सपने के सच हो जाने से बेहद खुश थे.
सपने सच होने की खुशी जिस के सपने पुरे होते है वही बता सकता है
सपने हमेशा अपने होते है ----अपने बेशक अपने न हो ---लेकिन सपना अपना होता है
बहुत प्रेरक आलेख..नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteसपना आता ही इसलिये है कि पूरा हो सके।
ReplyDeleteसपने सच होते हैं - इसका इससे बड़ा और बढिया उदाहरण क्या हो सकता है!
ReplyDeleteI agree with you.
ReplyDeleteआत्मविश्वास हो तो सपने पूरे ज़रूर होते हैं ... नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें ...
ReplyDelete