Monday, April 4, 2011

सपने हमेशा अपने होते है

इस दुनिया मैं बहुत कम लोग ही अपने बचपन मैं देखा हुआ सपना पूरा कर पाते है जो पूरा कर लेते है वह दुनिया मैं एक अलग ही मुकाम रखते है सपना जरुर देखना चाहिए कभी कभी सपने सच होते है एक बार एक बच्चे ने एक सपना देखा था की वर्ल्ड कप को वह अपने हाथ मैं होगा ----

सचिन  ने कहा कि जब मैं बच्चा था तो मैं इस सपने के साथ बड़ा हुआ कि एक दिन विश्व कप हाथ में उठाऊंगा . इसके साथ मेरे कैरियर में कई चीजें हुए और मैं इन सबके लिये बहुत खुश हूं.
भारत की वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद कोई भी सचिन तेंदुलकर के भावुकता को देख सकता है जो अपने बचपन के सपने के सच हो जाने से बेहद खुश थे.
सपने सच होने की खुशी जिस के सपने पुरे होते है वही बता   सकता है 
सपने हमेशा अपने होते है ----अपने बेशक अपने न हो ---लेकिन सपना अपना होता है 

5 comments:

  1. बहुत प्रेरक आलेख..नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  2. सपना आता ही इसलिये है कि पूरा हो सके।

    ReplyDelete
  3. सपने सच होते हैं - इसका इससे बड़ा और बढिया उदाहरण क्या हो सकता है!

    ReplyDelete
  4. आत्मविश्वास हो तो सपने पूरे ज़रूर होते हैं ... नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें ...

    ReplyDelete