Tuesday, April 19, 2011

आप सुविधा शुल्क अपने काम को करने के लिया दे जरुर

बाबा जय गुरु देव का एक नारा है हम बदल गए तो युग बदल गया 
बिलकुल सही नारा है अगर भारत का हर आदमी अपने को कुछ बदल ले तो 
पूरा का पूरा भारत बदल गया समझो इस समाज मैं कुछ विसंगति है उनको बदलने के लिए 
अपने आप को बदलना होगा बस एक छोटा सा काम करना है ...................................

आप सुविधा शुल्क अपने काम को करने के लिया दे जरुर ............क्या कह दिया ........बिलकुल सही कहा है 

लेकिन अगर आप किसी अईसे किसी पद है जहाँ पर आप किसी काम ईमानदारी से करते है तो आप पूरी पूरी ईमान दारी से करे बस एक काम करे ............आप सुविधा शुल्क  न ले ...धीरे धीरे सब कुछ पटरी पर आ जायेगा.....
अगर कुछ गलत कहा हो आप कुछ सुधार कर सकते है ...........

जय बाबा बनारस....................

4 comments:

  1. न चाहते भी सुविधा शुल्क देना पड़ता है कभी कभी, लेकिन न लेने वाली बात का अक्षरष: पालन, प्रोमिस।

    ReplyDelete
  2. कहीं न कहीं से प्रारम्भ तो करना ही होगा।

    ReplyDelete
  3. हमें हर हालत में शुरुआत अपने भ्रष्ट आचार को समाप्त करना है !

    ReplyDelete