Friday, April 15, 2011

इमानदारी......

आप अपना काम पूरी इमानदारी से करे बाकी दुनिया को बेईमानी करने दे  - दुनिया को मत रोकें., हाँ अपने कार्य में कोई कोताही न हो.... पूर्णत: इमानदारी हो , सफलता जरूर मिलेगी.... अगले ही दिन परिणाम नज़र आने लगेगे ...  ये बात में अपने अनुभव से कह रहा हूँ, कई बार मन में कोई छोटा-मोटा लालच आ जाता है - उसकी परिणिति होती है - बड़े नुक्सान के साथ. अत: अपने कार्य शेत्र में इमानदारी होनी चाहिए....... और तो और ये भी कहा जाता है की बेईमानी की दुनिया भी इमानदारी के साथ चलती है.  

3 comments:

  1. आपका नजरिया अच्छा है।
    मेरा ब्लॉग भी देखें
    भले को भला कहना भी पाप

    ReplyDelete
  2. वाह, पढ़कर बहुत अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  3. लोग नियमों की कड़ाई दूसरों के लिए और सभी छूट और सुविधाएं अपने लिए चाहते हैं.

    ReplyDelete