Sunday, April 29, 2012

अपनी जिंदगी

हर आदमी अच्छी जिंदगी नहीं जी सकता है कुछ ही लोग है जो की बहुत अच्छी जिंदगी जीते है 

यह कोई जरुरी नहीं है की हर सफल आदमी बहुत अच्छी जिंदगी जीते है  हां कुछ सफल आदमी 

जरुर अच्छी जिंदगी जीते है आज कल की आबो हवा कुछ आइसे है कहना पड़ता है की 

कुछ लोग ज़माने मैं ऐसे भी तो होते है,महफ़िल मैं तो हँसते है तन्हाई मैं रोते है...

अपनी जिंदगी जीने का तो एक ही अंदाज़ है किसी ने कहा है कि अच्छी जिंदगी जीने के दो तरीके है 

१.आप को जो पसंद है उसको हासिल कर लो .....

२.जो कुछ आप के पास है जो कि आप ने हासिल किया है या आप को मिला है  

उसको पसंद करना सीख लो जिंदगी सफल ...

अपनी जिंदगी का यही .....

जय बाबा बनारस....

5 comments:

  1. जय बाबा बनारस..

    जब जिंदगानी का फलसफा खोल ही दिए हैं तो फिर अच्छा क्या और सफल क्या, जिंदगी तो जिंदगी है...

    बकिया २ न. का ओप्शन ज्यादा बदिया है, को जो पास है उसे पसंद करो.

    ReplyDelete
  2. Jai ho baba ji ki ...

    aap ka aana hua aur aaj ka din safal ho gaya ....


    jai baba banaras....

    ReplyDelete
  3. कौशल जी, ऑप्शन संख्या दो को लोक किया जाए(हमऊ बाबाजी के पीछे हैं) :)

    ReplyDelete
  4. प्रसन्नता को समझना कठिन है पर पाना आसान..

    ReplyDelete