Wednesday, May 16, 2012

देशसेवा का सबसे आसान तरीका ।












देशसेवा का सबसे आसान तरीका । देश पर एक एहसान करे। आज से सीगरेट, कोलड्रींक, शराब, पिज्जा, बर्गर, तंबाकू, माँस, मच्छी छोड दे । सालाना हजारो करोड रूपये फालतू ना जाकर किसानो को जायेंगे । फल, जूस, सब्जी-रोटी, दूध-घी, दाल-चावल खाकर गाँव का भला करे क्योंकी 70% जनता तो गाँव में है । विकास होगा, जब आप २ रूपये की वस्तु लेते समय ये सोचे इससे गाँव वाले का भला होगा या नहीं .......


जय बाबा बनारस।.....

3 comments:

  1. @आज से सीगरेट, कोलड्रींक, शराब, पिज्जा, बर्गर, तंबाकू, माँस, मच्छी छोड दे

    न छोड़ सकें तो ओप्शन हैं :

    सिगरेट = बीडी (स्वदेशी)
    कोल्ड्रिंक = कंचे वाले बोतल.
    शराब = देसी (हो सके तो हाथ की खींची हुई)
    पिज्जा / बर्गर = समोसे

    तम्बाकू, मांस, मछली = अरे भाई ये तो पूर्ण स्वदेशी है.

    ReplyDelete
  2. बड़ी ही सार्थक और प्रभावी सोच...

    ReplyDelete
  3. देश पर नहीं खुद पर ही अहसान होगा ये, वैसे हम यथाशक्ति देशी उत्पादों का ही प्रयोग करते हैं, दीपक बाबाजी गवाही दे देंगे:)

    ReplyDelete