Friday, September 21, 2012

मजदूरी कौन देगा

बंद की नौटंकी हमारे देश के नेता लोग कुछ जाने या न जाने लकिन नौटंकी करना खूब जानते है .
अब कल की बात ले ले पूरा का पूरा विपक्ष कल भारत बंद की अगुई  कर रहा था ये सब के सब एक भाड़ की तरह नौटंकी कर रहे थे इन को जनता और जनता की परेसानी से कोइए लेना देना नहीं है बस अपनी ड्रामा कंपनी का नाम किसी तरह से रोशन हो जाये कोई  साइकिल चल रहा है क़ोई  पदयात्रा कर रहा है  सब की अपनी अपनी दूकान दारी चालू थी ...आम जनता का किया हाल था यह आम जनता से किसी ने नहीं पुच्छा
इन सब को बंद से क्या मिला ???
और आम जनता को किया मिला ???

इन सब का नाम मीडिया ने लिया लेकिन  मीडिया को आम जनता से क्या  मतलब ...मजदूर की तो एक दिन की मजदूरी गयी उसकी मजदूरी कौन देगा ....रेल रोक दी ,बस रोक दी,....

इन सब के पिछवाड़े मैं दम हो तो सत्ताधारी पार्टी के लोगो की बिजली,पानी ,और आना जाना ,मिलना ,जुलना टट्टी और पेशाब बंद करे तब बंद माना  जाता है न की आम जनता को उसके रोज के कामो की जिंदगी को ...इधर उधर करना ...कोई बाहर देश से यहाँ अपने घर आया पता लगा बंद के कारन वह रेलवे स्टेशन पर ही है ,

इन सब के पिछवाड़े मैं दम हो तो सत्ताधारी पार्टी के लोगो की बिजली,पानी ,और आना जाना ,मिलना ,जुलना टट्टी और पेशाब बंद करे तब बंद माना  जाता है ..
ये सब साली अपने अपने  हिस्से की मारामारी है और कुछ नहीं है।।।।

जय बाबा बनारस।।।

6 comments:

  1. @मजदूरी कौन देगा ...

    राम जी देंगे..

    ReplyDelete
    Replies
    1. jai ho baba ji ki....bahut sunder jawab...man prasaann ho gaya ...are ram ji ke bharose to ye duniya chal rahi hai..


      jai baba banaras....

      Delete
  2. ये सब एक थैली के हैं कौशल भाई|

    ReplyDelete
    Replies
    1. sanjay bau ji bilkul sahi kaha ...

      jai baba banaras...

      Delete
  3. जनता का दोहन तो हर रूप में होना ही है. वही बात, चाहें खरबूजा चाकू पर गिरे याँ चाकू खरबूजे पर, काटना तो उसे ही है.

    ReplyDelete