बनारसी चुस्की एक बनारसी की वाल से
पान की दुकान के बाहर बड़ी चहल -पहल थी ! कुछ लोग पान खा रहे थे कुछ सिगरेट पी रहे थे ! कुछ आपस मैं बतिया रहे थे ,
तभी एक थप्पड़ की आवाज़ गूंजी १ एक युवक ने दुसरे को थप्पड़ मार दिया ,हंगामा हो गया !लोग इकट्ठे हो गए ,एक ने पूछा क्यों मारा इसे !
थप्पड़ मारने वाला युवक- देश में इतनी महंगाई है !
दूसरा युवक -लेकिन थप्पड़ क्यों मारा ?
युवक-दिन दहाड़े बहु बेटियों की इज्ज़त लूट रही है !
एक बूढी औरत- लेकिन थप्पड़ क्यों मारा ?
युवक-चार राज्यों मैं सुखा पड़ा है !
एक बूढा-भाई लेकिन थप्पड़ क्यों मारा ?
युवक-बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता !
पान वाला - लेकिन इस को थप्पड़ क्यों मारा ?
एक और जोरदार आवाज़ गूंजी अबकी बार थप्पड़ पान वाले को लगा !
लोग-अब इसको क्यों मारा ?
युवक- ये सब जानता है फिर भी पूछ रहा है क्यों मारा???
एक बहुत बजुर्ग- बेटा अब तुम बता ही दो क्यों मारा ?
युवक- चच्चा देश मैं इतने मुद्दे हैं और इ साला मुझसे पूछता है स्कोर क्या हुआ है बस इसलिए मारा।
जय बाबा बनारस ...
मुद्दों का स्कोर ही बता देते..
ReplyDelete