हमारे जवानों की शहादत पर मन खिन्न है , ये निर्मम हत्या का मामला है / परन्तु एक प्रश्न मन को कचोट रहा है की कैसे पाकिस्तान के फौजी हमारी सीमा के अंदर आ गये और हमारे जवानों को मार भी देते हैं तो फिर हमारी फौज की ट्रेनिंग कैसी कमजोर है की दुश्मन हमारे घर आया और मार के गायब भी हो गया , हमारी फौज क्या सो रही होती है , कैसे कोई घर आ कर मार जाए और हम देखता रह जाएँ , कम से कम दुश्मन को भी कुछ तो आघात होना चाहिए , कहीं ऐसा तो नही कुछ बागी अपनी ही फौज में हो और अपने ही जवानों का कत्ल कर पकिस्तान का नाम उछाल रहे हों .... पता करना पड़ेगा की आज मरने वाले जवान हिन्दू थे या मुसलमान , अगर सिर्फ हिन्दू थे तो जान लेना पड़ेगा की हमारी सेना को अंदर से घुन का कीड़ा लग चुका है जो की बहुत भयानक रूप ले सकता है ....इंटेलीजेंसी डिपार्टमेंट को एलर्ट हो जाना चाहिए....
जय बाबा बनारस........
जय बाबा बनारस........
No comments:
Post a Comment