Thursday, October 17, 2013

हम सेक्युलर ....है

अपनी संस्कृति को विकृत बनाने के लिए सबसे पहला हमला हम हिन्दू ही करते हैं .. जिससे लोग हमको समझदार और बुद्धिजीवी कह सकें....किसी भी संत.. अथवा पूज्य पर नकारात्मक टिप्पड़ी करने वाले कृपया पहले सभी तथ्यों को जान लें.. तब अपना ज्ञान बघारें.. और मजे की बात ये है कि यहीं बुद्धिजीवी जमीन के अन्दर दबे हुए एक सड़े हुए शव की मजार पर मत्था टेकते दिखाई देते हैं ..


सबसे पहले कुछ सेक्युलर कीड़े इस काम की सुरुआत करते है और बाद मैं अपने ही धरम और धरम के लोगो की बुराई करते है अगर सेक्युलर कीड़ो को हिन्दू धरम इतना ही बुरा लगता है तो अपना धरम बदल कर जो धरम उनको अच्छा लगत है उस धरम को अपना कर फिर उस धरम की बुराई करे ....उस दिन पता लगेगा की हिन्दू धरम कितना बुरा है .....

हम सेक्युलर नहीं है ...

जय बाबा बनारस ....

No comments:

Post a Comment