Monday, October 21, 2013

सावधान सावधान सावधान ....

सावधान ! सावधान ! सावधान !

कांग्रेस की सरकार लिखित रूप से हिन्दुओ को आतंकवादी बनाना चाहती है ....कुछ सेक्युलर कीड़ो के सहयोग से 

मित्रो साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विरोधी विधेयक नाम का शैतानी फरमान संसद के शीत सत्र में फिर से आ सकता है । सरकार ने इसके लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, एक केंद्रीय मंत्री ने इस विधेयक को शीत सत्र में ही पेश करने की वकालत की है । केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने भी कहा है कि इस विधेयक को आगे बढाने का काम शुरू हो चुका है । 

हिन्दुस्थान के इतिहास में इससे बड़ा शैतानी फरमान शायद औरंगजेब, बाबर, चंगेश खान, जयचंद जैसे राक्षसों के समय में भी नहीं आया होगा , ऐसा मुझे लगता है ।

मित्रो जो लोग इस विधेयक के निर्माता, समर्थक या चाहने वाले हैं वे 100 % शैतान हैं, वे हिन्दुस्थान की उपज तो हो नहीं सकते ।

ये लोग कभी देश और समाज के हित में भी सोचते होंगे , ये संभव नहीं । देश के अहित में सोचना तो इनका 'धर्म' है ।

मित्रो इस कथित विधेयक ( वास्तव में शैतानी फरमान ) का इतना विरोध होना चाहिए कि ये शैतान उसे संसद के पावन पटल पर रखने का दुस्साहस न कर सकें ।


जय बाबा बनारस.....

1 comment: