Tuesday, October 19, 2010

नो न्यूज़ इस गुड न्यूज़

नो न्यूज़ इस गुड न्यूज़
अब आप लोगो का कहना होगा की कौशल पगला गया है
नो न्यूज़ इस गुड न्यूज़ क्या मतलब है इसका
भाई कोइए खबर नहीं है यही तो एक आच्छी खबर है
सुबह सुबह आप को कोइए आच्छी खबर मिल जाये तो दिन बहुत ही आच्छा जाता है
जब हम लोग छोटे छोटे थे तब गाँव की कोइए खबर मिलाने का सदाहं एक मात्र पोस्ट ऑफिस ही था
या फिर कोइए गाँव से आ गया तभी गाँव की घर की कोइए खबर मिलती थी
एक बार हम ने अपने नाना जी से कह आप कोइए चिट्ठी नहीं लिखतो हो
नानाजी जी बोले बेटा कौशल जब चिट्ठी न आये तो समझो सब कुछ ठीक है
तब हमारी समझ में आया की नो न्यूज़ इस गुड न्यूज़ तब तो समझ में नहीं आया
लेकिन आज समझ में आ गया की नो न्यूज़ इस गुड न्यूज़ का क्या मतलब है
आज कोइए घर से निकलता है ---कुछ देर बाद ही फ़ोन करते है कहा हो
कही कुछ हो तो नहीं गया -----------

6 comments:

  1. न चिट्ठी न सन्देश.......

    बाई दा वे .... किस न्यूज़ की इन्तेज़ार कर रहे थे..

    ReplyDelete
  2. bhai agar aap ke paas koie news ho to likhiye.

    ReplyDelete
  3. गुड न्यूज़....

    ReplyDelete
  4. बिल्कुल सही! नो न्यूज़ हमेशा गुड न्यूज़ होता है!

    ReplyDelete
  5. बिल्कुल सही! नो न्यूज़ हमेशा गुड न्यूज़ होता है!

    ReplyDelete