भारत एक महान देश है हम सब इसी जमीन में पैदा हुए और यही मिटटी में मिल जायेंगे ॥इस मिटटी और यहाँ के नमक का ख़याल रखते हुए जो दायित्व हैं उन्हें हम सब को पूरा करना होगा ! क्षणिक कडवाहट भुलाने वाले और समाज हित में काम करने वालों को देश याद रखता है ! हर हालत में साथ रहकर जीना सीखना पड़ेगा ...अन्यथा इतिहास हरगिज़ माफ़ नहीं करेगा ...1
.1.भारत के चंद कमीने जो अपनी माँ को माँ नहीं कहते ।
२.जिस थाली में खाते है उसी मै छेद करने की कोशिस करते है।
३.हर काम में कमी निकालना उनकी आदत में सामिल है।
४.भारत देश ही उनको बर्दास्त कर रहा है और भारत की धरती पर वह क़ियु है यह आज तक समझ नहीं आया .
ReplyDeleteजो लोग भी देश में नफ़रत फ़ैलाने का कार्य किसी भी रूप में करेंगे उन्हें देश और इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा ! देर सबेर ऐसे लोग बेनकाब होते रहे हैं और अपने हश्र को जरूर पंहुचेंगे !
शुभकामनायें !
कौशल जी , बहुत ही विचारणीय प्रस्तुति. बहुत सही कहा आपने . हर देशवासी के लिए देश पहले आना चाहिए....
ReplyDeleteफर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी
कृतज्ञता के भाव बने रहें।
ReplyDeleteaise kameeno ko ek din jawab jaroor dena hoga.
ReplyDelete