Sunday, December 26, 2010

भारत की जमीन का भारत के कमीनो को एक सन्देश ----

भारत एक महान देश है हम सब इसी जमीन में पैदा हुए और यही मिटटी में मिल जायेंगे ॥इस मिटटी और यहाँ के नमक का ख़याल रखते हुए जो दायित्व हैं उन्हें हम सब को पूरा करना होगा ! क्षणिक कडवाहट भुलाने वाले और समाज हित में काम करने वालों को देश याद रखता है ! हर हालत में साथ रहकर जीना सीखना पड़ेगा ...अन्यथा इतिहास हरगिज़ माफ़ नहीं करेगा ...1

.1.भारत के चंद कमीने जो अपनी माँ को माँ नहीं कहते ।

२.जिस थाली में खाते है उसी मै छेद करने की कोशिस करते है।

३.हर काम में कमी निकालना उनकी आदत में सामिल है।

४.भारत देश ही उनको बर्दास्त कर रहा है और भारत की धरती पर वह क़ियु है यह आज तक समझ नहीं आया .

4 comments:


  1. जो लोग भी देश में नफ़रत फ़ैलाने का कार्य किसी भी रूप में करेंगे उन्हें देश और इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा ! देर सबेर ऐसे लोग बेनकाब होते रहे हैं और अपने हश्र को जरूर पंहुचेंगे !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  2. कौशल जी , बहुत ही विचारणीय प्रस्तुति. बहुत सही कहा आपने . हर देशवासी के लिए देश पहले आना चाहिए....
    फर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी

    ReplyDelete
  3. कृतज्ञता के भाव बने रहें।

    ReplyDelete