Tuesday, May 21, 2013

अमिताभ ठाकुर

क्या आप अमिताभ ठाकुर को जानते हैं। अगर नहीं जानते तो जानना चाहिए। अमिताभ ठाकुर जीनियस हैं। आईआईटी के इंजीनियर हैं, लेकिन उन्होंने देश सेवा की गरज से सिविल सर्विसेज में हाथ आजमाया और आईपीएस बन गए। अमिताभ आईआरडीएस नाम की सामजिक संस्था के अध्यक्ष भी हैं जो शिक्षा, न्यायिक सुधार और मानावाधिकार जैसे मामलों में सक्रिय है। यही नहीं अमिताभ ठाकुर बेहतरीन लेखक और कवि भी हैं।
सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर मुद्दे पर ये क़ानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं और इनके सारे परिवार ने देशद्रोहियों और भ्रष्ट्राचारियो के खिलाफ जंग छेड़ रखी हैं जिसमे इनकी पत्नी नूतन ठाकुर और बच्चे तान्या ठाकुर आदित्य ठाकुर शामिल हैं| ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण के खिलाफ इनके बच्चो ने लखनऊ की कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया, अश्लील गाने के खिलाफ हनी सिंह के खिलाफ इन्होने एफआईआर दर्ज करवाई| निर्मल बाबा जैसे ढोंगियों के खिलाफ भी इन्होने मुकदमा दर्ज करवाया अभी आज इन्होने फेसबुक पर गौहत्या के लिए उकसाने वाले एक ग्रुप के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई| सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलो में इनके परिवार ने बिना किसी डरे और दबाव में आये सैकड़ो मामले क़ानूनी तरीके से उठाये और भ्रष्ट्राचारियो और देशद्रोहियों की नाक में दम कर दिया| भ्रष्ट्राचारी इनके परिवार के नाम से डरते हैं और इनके परिवार को ही बागियों का परिवार कहा जाता हैं|
यहाँ तक की इन्होने जस्टिस काटजू के खिलाफ भी एक्शन लिया और उनको भी उनके उटपटांग बयानों के लिए नोटिस भिजवाया| आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यह साबित किया की सिस्टम में रहकर सिस्टम से जंग कैसे लड़ी जाती हैं इन्होने पुलिस में भी व्याप्त असमानताओ पर भी सवाल उठाया और हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की| हमें अमिताभ ठाकुर और उनके पुरे परिवार पर गर्व हैं और ऐसे देशभक्त परिवार को हम तहेदिल से नमन और आभार प्रकट करते हैं, आप सभी से निवेदन हैं की उनकी इस जंग में सब लोग मिलकर साथ दे|


जय बाबा बनारस ....

3 comments:

  1. सिस्टम में रहकर जो सिस्टम से जंग लड़ने का माद्दा रखते हैं ऐसे ही लोग जनमानस को कुछ बेहतर दे पाते हैं ...ऐसे लोगों का पहले साथ भले ही बहुत कम लोग दे पाते हैं लेकिन एक दिन जब सच के साथ देने की आंधी चल पड़ती हैं तो सब साथ हो लेते हैं ..;'..बहुत बढ़िया प्रेरक प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  2. प्रेरणादायक व्यक्तित्व

    ईश्वर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बढिया स्वास्थ्य और उर्जा प्रदान करें.

    ReplyDelete
  3. मैं दूर-दूर तक इसके काबिल नहीं पर श्री कौशल मिश्रा के लिखे इस लेख "अमिताभ ठाकुर" जिसकी शुरुवात ही वे इस बात से करते हैं कि "क्या आप अमिताभ ठाकुर को जानते हैं. अगर नहीं जानते तो जानना चाहिए" के प्रति आभार प्रकट करने या अपनी सादर कृतज्ञता जाहिर करने को मेरे पास शब्द नहीं है.

    मैं जानता हूँ श्री कौशल मिश्रा जी ने मेरी किसी कृतज्ञता के लिए यह नहीं लिखा बल्कि उनके मन में जो आया वह उदगार सामने रख दिया. मैं उन्हें इतना ही कहना चाहूँगा कि मैं उनकी लिखी बातों के अनुरूप बनने की पूरी कोशिश करूँगा और अभी जो ना जाने ढेरों कमियां मुझमे हैं उन्हें धीरे-धीरे कम करने का प्रयास करूँगा ताकि श्री मिश्रा की कही बातों के कुछ नजदीक आ सकूँ.

    आपके बड़प्पन को मेरा सलाम, कौशल जी

    अमिताभ

    ReplyDelete