Wednesday, July 24, 2013

लाभकारी संस्था

मुसलमानों मैं अपने उपर कण्ट्रोल करने की आदत नहीं है नहीं मानते तो यह आज की खबर इस की पुस्ती करती है पाकिस्तान में टीवी चैनलों पर कंडोम के एक भड़काऊ विज्ञापन के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी गई है. पाबंदी लगाते हुए कहा गया कि इस तरह की ‘अनैतिक’ बातों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए.
यह विज्ञापन अदाकारा मथीरा पर फिल्माया गया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने इस 50 सेकंड के विज्ञापन के ‘अश्लील’ होने के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद इसपर पाबंदी लगा दी. अथॉरिटी के प्रवक्ता फक्र मुगल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने मीडिया से कहा, ‘पाकिस्तानी चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन का प्रसारण और वह भी रमजान के महीने में, गंभीर कार्रवाई की मांग करता है.’
मुगल ने बताया, ‘टीवी चैनलों ने कंडोम के इस विज्ञापन को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि यह बहुत अनैतिक है.’
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस कंडोम की मार्केटिंग अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था करती है, जो परिवार नियोजन और एड्स की रोकथाम के लिए काम करती है.

1 comment:

  1. अनैतिक विज्ञापनों पर तो रोक लगनी ही चाहिये कौशल भाई।

    ReplyDelete