Tuesday, November 12, 2013

इल्लुमनिती का सबसे बड़ा दुश्मन


क्या सलमान खान और सैफ अली खान भी इल्लुमनिती के सदस्य है?? क्या महात्मा गाँधी भी इमुलानिती का सदस्य था,
ये पढ़े: http://illuminatinetwork.blogspot.in/p/illuminati-puppets.html
http://henrymakow.com/ghandis_role_in_the_illuminati.html
चित्र में सलमान खान की जो दो उँगलियाँ दिखा कर अभिवादन करने की मुद्रा है ये इलुमनिती का एक चिन्ह है, जिसे आप उपर दिए लिंक में दुनिया के बहुत सी बड़ी बड़ी हस्तियों के द्वारा प्रयोग करते हुए देख सकते है, इसी चिन्ह को कुछ समय पहले कोक(Coke) पेय कंपनी ने भी अपने कुछ विज्ञापनों में प्रयोग किया था इस चिन्ह को शैतान या असुरी शक्तियों को सलाम या नमस्कार के तौर पर देखा जाता है क्यूंकि इलुमनिती मुख्यत: किसी धर्म विशेष को न मान कर असुरी शक्तियों में विश्वास रखता है,
बहुत से मित्रो को ये भी नहीं पता होगा की आखिर ये इल्लुमनिती है क्या बला??
इल्लुमनिती दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगो का एक सीक्रेट संगठन है, जो की पूरी दुनिया पर कब्ज़ा करना चाहता है,
इसके मुख्य उद्देश्य है पूरी दुनिया में बिना किसी बॉर्डर के सभी देशो में एक मुद्रा एक संस्कृति, एक सभ्यता, एक जाति विशेष का एकछत्र साम्राज्य हो,
इसके लिए इन्हें जनसख्या पर भी नियन्त्रण करना है, जिसका एक ही एक उपाय है, लोगो का जातीय सामूहिक संहार, फिर चाहे वो प्रथम विश्व युद्ध करवाना हो या द्वितीय या भारत पाक युद्ध या फिर वियतनाम अमेरिका युद्ध, या अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमला, या अब तीसरे विश्वयुद्ध के साथ साथ जल-युद्ध और परमाणु युद्ध की तयारी, उसके साथ इनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट एक और है,
एक फिल्म है the resident Evil और भारत में बनी हुई Go Goa Gone, इन सभी में एक ही समानता है, लोगो को वायरस द्वारा अर्द्धमृत कर देना और उनकी बुद्धि पर नियंत्रण करना, जिसका तोड़ केवल एक ही है, वो तोड़ नीचे पढियेगा,
इस संगठन पर वर्तमान में यहूदियों और कुछ सीमा तक ईसाईयों का कब्ज़ा है, यहूदियों से इसलिए क्यूंकि अमेरिका में भी उन्ही का दबदबा है और इल्लुमनिती को अधिकतर फण्ड वही से मिलता है, काफी दिनों से एक मित्र द्वारा जिज्ञासा जगाने के बाद मैंने भी खोजबीन शुरू की,
पूरी दुनिया में इल्लुमनिती का सबसे बड़ा दुश्मन, शत्रु है हिन्दू,
जी हाँ मित्रो,
सनातन धर्म इल्लुमनिती का सबसे बड़ा शत्रु है,
किसी भी देश में कोई भी सत्ता बिना इनके हस्तक्षेप के नहीं चल सकती,
शायद कुछ लोगो को ये बात हजम न हो, पर भारत में कोई भी सरकार चाहे वो आ चुकी है या आने वाली है वो इन्ही के इशारों पर चली है और चलेगी,
सनातन धर्म एक अध्यात्मिक धर्म है और इलुमनिती एक पैशाचिक संस्था,
जैसा की मैंने उपर लिखा की इलुमनिती वायरस द्वारा भी माध्यम व् गरीब लोगो का समुहिक संहार करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और इसके लिए उन्होंने लोगो के मन में डर बैठाने के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड का सहारा लिया है, उपर लिखे २ नाम तो केवल एक मोहरा है, लिस्ट काफी लम्बी है,
जिस वायरस पर इल्लुमनिती संगठन अब तक कार्य कर रहा है उसका केवल एक ही तोड़ है और वो है यज्ञ,
यज्ञ न केवल हानिकारण किरणों, गैसों, बल्कि जैविक परमाणु और अन्य रासायनिक हथियारों को आराम से निष्क्रिय कर सकता है, चावल जो की सबसे अच्छा anti-atom पदार्थ है, इसकी यज्ञ में आहुति से पूरा वातावरण परमाणु विकिरण से मुक्त हो जाता है, इसके अतिरिक्त और भी हजारो ऐसे पदार्थ या हवन सामग्री में प्रयोग होने वाले तत्व है जो इनसे मुक्ति दिला सकते है,
इलुमनिती का सबसे मुख्य कार्य इस समय सनातन धर्म को ही समाप्त करना है,
इसके कारण बहुत है - पहला सनातन धर्म में अध्यात्म और ईश्वरीय तत्व,
जहाँ अध्यात्म व् ईश्वरीय आभास होगा वहां पर पैशाचिक विचारो का होना असंभव है, सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए ही इस्लाम और ईसाईयत को पुरे देश में इल्लुमनिती द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिस कारण बड़े पैमाने पर मुसलमानों द्वारा धर्मान्तरण, लव जिहाद, दंगे आदि हो रहे है,
इमुलानिती का उद्देश्य किसी विशेष समुदाय का समर्थन नहीं करना है, केवल अपने लाभ के लिए ये एक मजहब के दुसरे मजहब के विरुद्ध प्रयोग करते है, अफगानिस्तान और इराक में जनसख्या संतुलन के लिए इन्होने ईसाईयों के हाथो मुसलमानों का संहार करवाया,
वायरस द्वारा अर्द्धमृत मानव तैयार करने का प्रोजेक्ट इलुमनिती का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है जिसे ये कुछ सालो में कुछ स्थानों पर अमल में भी लाने वाले है,
इलुमनिती के विषय में अन्य जानकारी आप गूगल या यूट्यूब से जुटा सकते है,
http://www.youtube.com/results?search_query=illuminati+in+india&sm=3
संकलनकर्ता - रोहित कुमार

1 comment:

  1. बेकार की बातों मे वक्त जया करने से बेहतर है की जो "आज" है उसे भरपूर जीया जाए ।

    ReplyDelete