Friday, November 8, 2013

एक ओर सच्ची प्रेम कहानी:

एक ओर सच्ची प्रेम कहानी:

एक सुवर को मुर्गी से प्रेम हो गया,
मुर्गी भी सुवर को प्रेम करने लगी,
पर यह प्रेम पसंद नहीं आया,
दोनों के घरवालों को,
सुवर और मुर्गी का प्रेम,
न देखा कभी न सुना,
समझाया फिर धमकाया,
पर प्रेम अँधा होता है,
दोनों नहीं माने,
घर छोड़कर भाग गए,
रहने लगे लिव-इन रिलेशनशिप में,
एक रात सुवर ने चुम्बन लिया मुर्गी का,
सुबह दोनों मृत पाए गए,
डाक्टरी जांच से पता चला,
सुवर मरा बर्ड फ़्लू से,
मुर्गी मरी स्वाईन फ़्लू से.

शिक्षा पर वही पुरानी सच्ची प्रेम कहानी वाली

शिक्षा : अंतरजातीय प्रेम हमेशा खतरनाक होता है इसलिये माँ - बाप की इज्ज़त करो और उनकी पसंद से ही शादी करो


जय बाबा बनारस .....

1 comment:

  1. जय हो बर्ड फ़्लू और स्वाइन फ़्लू का इत्ता घनघोर साइड इफ़्फ़ेक्ट इससे पहली बार नहीं सुना पढा था ...एकदम बमचक है जी

    ReplyDelete