सनातनी इतनी बड़ी संख्या में मुस्लमान कैसे हो गए ?
पंडित लेखराम जी की तर्क शक्ति गज़ब थी.
आपसे एक बार किसी ने प्रश्न किया की हिन्दू इतनी बड़ी संख्या में मुस्लमान कैसे हो गए.
अपने सात कारण बताये.
१. मुस्लमान आक्रमण में बलातपूर्वक मुसलमान बनाया गया.
२. मुसलमानी राज में जर, जोरू व जमीन देकर कई प्रतिष्ठित हिन्दुओ को मुस्लमान बनाया गया.
३. इस्लामी काल में उर्दू, फारसी की शिक्षा एवं संस्कृत की दुर्गति के कारण बने.
४. हिन्दुओं में पुनर्विवाह न होने के कारण व सती प्रथा पर रोक लगने के बाद हिन्दू औरतो ने मुस्लमान के घर की शोभा बढाई तथा अगर किसी हिन्दू युवक का मुस्लमान स्त्री से सम्बन्ध हुआ तो उसे जाति से निकल कर मुस्लमान बना दिया गया.
५. मूर्तिपूजा की कुरीति के कारण कई हिन्दू विधर्मी बने.
६. मुसलमानी वेशयायो ने कई हिन्दुओं को फंसा कर मुस्लमान बना दिया.
७. वैदिक धर्म का प्रचार न होने के कारण मुस्लमान बने.
अगर गहराई से सोचा जाये तो पंडित जी ने हिन्दुओं को जाति रक्षा के लिए उपाय बता दिए हैं,
अगर अब भी नहीं सुधरे तो हिन्दू कब सुधरेगे"" ???? जय सनातन सनातन सें बढकर कोई धर्म नहीं
जय बाबा बनारस ....
हिन्दू धर्म में इस्लाम जैसी कट्टरता नहीं जिसके चलते उसका इतना दमन हुआ ।
ReplyDelete